सौरभ निगम की रिपोर्ट / केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के 32 मामले अब तक आ चुके हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र और गुजरात में कुल 9 मामले पाए गए. सरकार ने कहा कि ओमिक्रोन से जुड़े सभी मामलों में मुख्य रूप से हल के लक्षण देखे गए. मुंबई में पाया गया व्यक्ति तंजानिया से वापस लौटा था. दूसरी तरफ कोरोना महामारी की शुरुआत के करीब 2 साल हो चुके हैं. कुछ वैज्ञानिकों कहना है कि चीन की प्रयोगशाला से इस वायरस की शुरुआत हुई जबकि अधिकतर वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस जंगल में पनपा और चमगादड़ से इंसानों के सीधे या किसी अन्य जानवर के माध्यम से पहुंचा. वैज्ञानिक संभावना पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जानवर से इंसान में वायरस के पहुंचने के सिद्धांत को अगर सीख ले तो मानव जाति को नए वायरस और स्वरूप से बचाने में मदद मिलेगी. यूटा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा प्रयोगशाला से वायरस की शुरुआत होने की थ्युरी पर बहुत ध्यान दिया गया है.