प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / देश के 5 राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैथमेटिकल साइंसेज नेहा कलम करते हुए बताया. देश के लगभग हर शहर में संक्रमण बढ़ने लगा है. यह चिंता का विषय है, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, मिजोरम ज्यादा किस पाई जा रही है. दूसरी तरफ मुंबई,पुणे,चेन्नई में कोविड के केस पाए गये है. सरकार भी चिंतित है. सरकार की ओर से कहा गया कि लोगों को बेसिक हालात में सीखने की जरूरत है. राजस्थान में भी ओमिक्रोन की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई. उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात के जामनगर में पहले से ही ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की पत्नी और साले में भी ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. चिकित्सकीय रूप में ओमिक्रोन अभी तक स्वास्थ सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है. लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी.