सौरभ निगम की रिपोर्ट /WHO के वैज्ञानिकों ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है ओमिक्रोन.ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैला है. जबकि वहां डेल्टा का संक्रमण कम था.ओमिक्रोन दूसरे देशों में डेल्टा से ज्यादा तेजी से फैल रहा है. इसमें वह देश शामिल है जहां डेल्टा ने भी अपना प्रकोप फैलाया था.कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रोन ने पूरे विश्व में दहशत फैला रखी है. ब्रिटेन में हुई पहली मौत ने सभी देशों को चिंता में डाल दिया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कुछ ही समय में डेल्टा वेरियांट को पछाड़ देगा.