आसियाना कॉलोनी -पटना / मथुरा के प्रसिद्ध संत और कथावाचक दशरथ नंदन जी महाराज के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत सप्ताह की ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. लिटिल क्रिएटर स्कूल के निदेशक और प्रखर समाजसेवी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि दिनांक 12 -12-2021से लगातार 20-12-2021तक आशियाना कॉलोनी मोड़ बंधन बैंक के बगल में आशियाना दीघा रोड पटना पर समय संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
संत दशरथ नंदन जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत महामंत्र का वर्णन, महाराज परीक्षित जन्म सृष्टि का वर्णन, कपिल देवहुति संवाद, ध्रुव चरित्र सती चरित्र अजामिल उपव्याख्या का वर्णन, बाल चरित्र माखन चोरी, गोवर्धन लीला का वर्णन, कंस वध और रुक्मणी मंगल कथा, सुदामा चरित्र कथा का वर्णन महाराज जी के मुखारविंद से होगा. दिनांक 20 -12-21को हवन पूर्णाहुति ब्राह्मण भोज का आयोजन 2:00 से 5:00 बजे तक होगा. आशियाना कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी प्रवचन सुनने प्रतिदिन आ रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हुए कथा का आयोजन किया जा रहा है.
Related