उमर फारुख की रिपोर्ट / महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आशंका है कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. इसी आधार पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसे तेजी आने की आशंका है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमण होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र में 4 नए मामले आए. महाराष्ट्र में तेजी से ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक 32 लोग नए वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं. दूसरे तरफ केरल में अब तक 5 मामले पाए गए. केरल में ओमिक्रोन चार नये केस सामने आए. इन सभी व्यक्तियों के संपर्क में के पहचान की जा रही है. और उनके उड़ान का विवरण एकत्र किया जा रहा है.