कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बैंक के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण आज बिहार के बैंकों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित. पंजाब नेशनल बैंक यूनियन के नेता विजय कुमार मिश्रा ने कहा निजीकरण के कारण बैंक टाटा और अंबानी के हाथ में चला जाएगा. विदेशी बैंकों का भारत के पैसों पर नजर है. विजय मिश्रा ने कहा कि अगर बैंक प्राइवेट हो जाएंगे विकलांगों की भर्ती नहीं होगी. बैंक कर्मियों ने कहा बैंकों के निजीकरण पर तत्काल रोक लगे, बैंकिंग संशोधन बिल स्थगित किया जाए. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुधार किया जाए. कारपोरेट कर्ज लेने वालों से एनपीए वसुला जाए. बैंक में जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाई जाए. आउटसोर्सिंग पर तत्काल रोक लगे. सभी बैंक कर्मियों ने अपने बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय बैंक शाखाओं के समक्ष प्रदर्शन नारेबाजी की. हड़ताल के दूसरे दिन एटीएम सेवा से लोगों को काफी राहत मिला. पटना में 7000 करोड का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान.