प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट दरभंगा से /कुशेश्वरस्थान में भोलेबाबा का मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया जलाभिषेक, पूजा पाठ की तस्वीरें आई सामने, मुख्यमंत्री की जन संवाद कार्यक्रम में फुट फुट कर रोती रही महिला, महिला को देख मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मंच पर बुला सुनी समस्या, डीएम को समस्या का निदान करने के दिए आदेश – दरभंगासोलह दिसंबर को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर न सिर्फ वह पूजा पाठ किया बल्कि बाबा का जलाभिषेक भी पुरे नियम निष्ठां के साथ किया | prd पटना और दरभंगा dm ने अपने अपने सोसल साइट पर पूजा पाठ की तस्वीर डाल लोगो को जानकारी दी है |इसके अलावा मुख्यमंत्री नितीश कुमार जब जन संवाद कार्यक्रम में जनता के बीच पहुंचे तब सभा में एक महिला जोड़ जोर से फुट फुट कर रो रही थी और अपनी समस्या सीधे नितीश कुमार से मिलकर रखना चा रही थी हलाकि महिला को रोता देख दरभंगा के डीएम त्याग राजन सहित कई अधिकारी महिला को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन महिला को अधिकारियो की बातो पर यकीन नहीं हो रहा था अंत में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खुद महिला को मंच पर बुलाने का आदेश दिया इसके बाद महिला खुद मंच पर पहुंची और अपनी पीड़ा सीधे मुख्यमंत्री नितीश कुमार को सुनाई और उसका निदान करने की फरियाद लगाई | मुख्यमंत्री के सामने बैठ महिला सभी बातो को रखा फिर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को समस्या देखने और सुलझाने का निर्देश भी दिया |मुख्यमंत्री नितीश कुमार से फरियाद लगानेवाली महिला अनिता देवी ने बताया की वे बहुत गरीब है सरकार के तरफ से उन्हें सीलिंग के तहत खेती की जमीन मिली लेकिन कुछ लोग उनके जमीन के पीछे पर गए और मामला अदालत तक पहुंच गया जहा सिर्फ तारीख पर तारीख पर रही है और प्रत्येक तारीख पर हजार हजार रूपये खर्च हो रहे है ऐसे में हमलोग केस मुकदमा के लिए कहा से पैसे लाये मजदूरी कर घर परिवार चलाये या फिर मुकदमा लड़े और यह समस्या वर्ष 2004 से ही चल रहा है | इसके अलावा उन्होंने बताया की इंदिरा आवास में पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर उनके नाम को ही सूचि से हटा दिया गया | फिलहाल जीविका दीदी में जुड़े है मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने कहा की तत्काल ऐसे लोगो को सरकार क़र्ज़ के रूप में दो दो लाख रूपये की मदद करे ताकि लोग अपना घर परिवार चला सके और क़र्ज़ को धीरे धीरे मजदूरी कर चुकता भी कर देंगे |