सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट भदोही से । हाइवे पर ऊंज गांव के सामने शुक्रवार को भोर में खड़े ट्रक में वाराणसी की ओर जा रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान लगी आग से चालक नरेंद्र कुमार सिंह (40) और खलासी ईश्वरचंद (35) जिंदा जल गए। पुलिस की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानाें ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। काफी खोजबीन के बाद मिले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।प्रयागराज से कपड़ा का बंडल लादकर कंटेनर वाराणसी की ओर जा रहा था। वह जैसे ही ऊंज गांव के सामने पहुंचा कि हाइवे पर खड़े ट्रक में जाेरदार टक्कर मार दिया। कंटेनर में शार्ट सर्किट होने पर आग लग गई। आस-पास के अलावा अन्य ट्रक ट्रक चालकों ने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग विकराल रूप धारण कर लिया। मौके की नजाकत भांप चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। शोर गुल सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड के वाहनों को बुला लिया गया। किसी तरह कंटेनर में लदे कपड़ा को उतारा गया और आग पर काबू पाया गया। कंटेनर नंबर आरजे-14 जीके 3914 से मालिक की खोज की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मालिक देर शाम ऊंज थाने पहुंचा। उसनेे बताया कि कंटेनर को राजस्थान प्रदेश के भिलवाड़ा निवासी नरेंद्र कुमार सिंह चला रहा था जबकि ईश्वरचंद खलासी का काम करता था। थानाध्यक्ष पूजा कौर ने बताया कि भोर में आग लग जाने से चालक और खलासी की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कंटेनर चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। चारो ओर आग से घिरा चालक बचाओ-बचाओ जेरी जान कहता रहा लेकिन उसे बचाने का किसी ने साहस नहीं जुटाई। भोर होने के कारण आस-पास के लोग भी सो रहे थे। अंत में चालक खलासी दोनों जिंदा जल गए। उनका महज कंकाल बचा था। इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।