वाराणसी ब्यूरो , सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए 27 छात्रों ने आनलाइन नामांकन किया। इसमें चार मुख्य पदों के लिए 16 व छह संकाय प्रतिनिधि के लिए 11 नामांकन किए गए। वहीं तीन प्रत्याशियों ने दो-दो बार पंजीकरण कराया है। ऐसे में नामांकन की संख्या 30 पहुंच गई है। आनलाइन नामांकन शुक्रवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हुआ। आनलाइन के मद्देनजर विद्यापीठ के आसपास के साइबर कैफे में प्रत्याशियों व उनकों समर्थकों की काफी भीड़ रही।चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह ने बताया है कि अध्यक्ष पर चार, उपाध्यक्ष पर पांच, महामंत्री पर तीन और पुस्तकालय मंत्री के लिए चार प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच और सत्यापन 18 दिसंबर को मानविकी संकाय में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगा। इस दौरान आनलाइन पंजीकरण कराने वाले प्रत्याशियों को नामांकन पत्रों की हार्ड कापी व मूल प्रमाणपत्र करना होगा जमा। इसी दिन दोपहर दो बजे के बाद वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। कहा कि नामांकन वापसी 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आनलाइन किया जा सकता है। मतदान 24 दिसंबर को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक तक होगा।इन्होंने किया आनलाइन नामांकनअध्यक्ष (04) : प्रियेशु यादव, गणेश राय, शशि प्रकाश चंदन व नीरज पांडेय.उपाध्यक्ष (05) : कलीमुद्दीन, शिवजनक गुप्ता (दो बार पंजीकरण), संजय यादव, रवींद्र कुमार सिंह व अंकित महामंत्री (03) : प्रभु पटेल (दो बार पंजीकरण), अभिषेक सोनकर व आनंद कुमार,पुस्तकालय मंत्री (04) : शुभम कुमार पाल (दो बार पंजीकरण), सोनाली पटेल, दीपक कुमार व मिलन मोदनवाल.संकाय प्रतिनिधि- मानविकी (02), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (02), विधि (01), समाजकार्य (01), समाज विज्ञान (02) व वाणिज्य (03) शिक्षा (00)नामांकन आनलाइन, जुलूस व नारेबाजी से गूंजता रहा परिसर
नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होने के बावजूद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन परिसर में शुक्रवार को पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। प्रत्याशियों के समर्थक परिसर में दोपहर तक जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान समर्थन ने प्रचार सामग्री हवा में उड़ाई। समाज विज्ञान चौराहा की सड़क प्रचार सामग्री से पटी हुई थी। किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएससी मुस्तैद रही।स्थगित रहेगा आज पठन-पाठनछात्रसंघ चुनाव प्रकिया के मद्देनजर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिनपठन-पाठन स्थगित रहेगा। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्र के सत्यापन के मद्देनजर 18 दिसंबर को लेकर पठन-पाठन स्थगित किया गया है। वहीं समस्त कार्यालय खुले रहेंगे।