सौरभ निगम की विशेष रिपोर्ट :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में UP चुनाव जितने का महाप्लान तैयार.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है. यूपी में फिर से जीत हासिल करने की तैयारियों में जुटी भाजपा ने यूपी फतह का प्लान बना लिया है और इसलिए भाजपा 19 दिसंबर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने के लिए 19 दिसंबर से यूपी में भारतीय जनता पार्टी रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. अभी तक की तैयारी के मुताबिक, 6 अलग-अलग रूट पर भाजपा रथ यात्राएं निकलेगी,UP के हर विधानसभा को कवर करेगी. रथ यात्राओं के छह रूट को फाइनल कर लिया गया है.चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि 19 दिसंबर को अवध क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अम्बेडकर नगर से करेंगे. ठीक इसी दिन यानी 19 दिसंबर को ही कानपुर क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिठूर से करेंगे. इसके अलावा, 20 दिसंबर को काशी क्षेत्र की यात्रा की शुरुआत होगी.BJP के मिशन 2022 प्लान के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर इन रथ यात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. इस यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जाएगा. अभी तक की तैयारी के मुताबिक, ये रथ यात्रा 15 दिन तक चलेगी. इन सभी छह रथ यात्राओं का समापन लखनऊ में कराने की तैयारी चल रही है, जहां एक बड़ी रैली आयोजित होगी.बीजेपी ने पिछलेचुनाव में चार परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहारनपुर से की थी. इस बार बीजेपी फिर से रथ यात्राओं के ज़रिए फिर एक बार जीत को दोहराना चाहती है.