प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /समस्तीपुर में पदस्थापित सब रजिस्टॉर के मुजफ्फरपुर सहित तीन ठिकानो पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने की छापेमारी तो धन कुबेर निकला सब रजिस्ट्रार मनिरंजन.भ्रष्ट अधिकारी और पदाधिकारियों के खिलाफ बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी का अभियान जारी है इसी क्रम में आज बिहार के एक और भ्रष्ट अधिकारी के तीन ठिकानों पर निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की ज्वाइंट ऑपरेशन में रेड की गई मुजफ्फरपुर पटना और समस्तीपुर के तीन ठिकानों पर छापेमारी में भारी संख्या में नगदी, सम्पति के कागजात और ज्वेलरी बरामद की जानकारी है।
बिहार के समस्तीपुर जिले मे पदस्थापित सब रजिस्ट्रार मनिरंजन के भ्रष्ट होने और करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जन करने को लेकर निगरानी विभाग ने मामला दर्ज किया था जिसके आलोक में आज पटना मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के तीन ठिकानों पर रेड किया है मुजफ्फरपुर के कोल्हुआ स्थित निजी आवास, पटना के पटना सिटी में स्थित एक फ्लैट और समस्तीपुर के मगरदही स्थित फ्लैट पर एक साथ निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रेड किया है। जिसमें भारी संख्या में नगदी के साथ-साथ संपत्ति के कागजात और ज्वेलरी बरामद होने की जानकारी गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी से भ्रष्ट अधिकारियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पटना और मुजफ्फरपुर दोनो ठिकानों पर निगरानी की रेड अभी जारी है। जबकि समस्तीपुर में रेड समाप्त हो गई तीनों ठिकानों पर रेड समाप्ति के बाद एडीजी निगरानी के द्वारा जानकारी दी जाएगी कि इस भ्रष्ट अधिकारी के पास कितनी संपत्ति थी और भ्रष्ट तरीके से कितनी संपत्ति का अर्जन कर रखा था।कारवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।