कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / राष्ट्रीय कोविड-19 मॉडल समिति के राष्ट्रीय प्रमुख विद्यासागर ने देशवासियों से कहा भले ही तीसरी लहर फरवरी में आएगी लेकिन वैक्सीनेशन के कारण दूसरी लहर की तरह तीसरा लहर हल्का होगा. टीकाकरण के कारण सभी लोगों में प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत है. वर्तमान समय में हम कोरोना के 7500 केस देख रहे हैं. ओमिक्रोन ने डेल्टा वेरिएंट को विस्थापित करना शुरू कर दिया तो प्रतिदिन मामले बढ़ जाएंगे.राष्ट्रीय कोविड सुपर मॉडल समिति के राष्ट्रीय प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि इसकी संभावना कम ही है कि देश दूसरी लहर की तुलना में अधिक दैनिक मामलों को दर्ज करेगा. तीसरी लहर की शुरुआत नए साल की शुरुआत में आ सकती है. कोरोनावायरस के स्वरूप ओमिक्रोन और डेल्टा को लेकर वैज्ञानिक की नई चेतावनी दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ा दी है.