प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /ग्रीनअर्थ एजुकेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली के सीईओ श्री सौरभ भगत जी को महामहिम श्री गंगा प्रसाद जी ,राज्यपाल सिक्किम,के द्वारा इनके उत्कृष्टता के लिए शिक्षा सम्मान से नवाजा गया.आज दिनांक 19 दिशम्बर दिन रविवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक भव्य शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन पटना के होटल मौर्या के अशोका सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम श्री गंगा प्रसाद जी, माननीय राज्यपाल सिक्किम ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार सिन्हा ,माननीय अध्यक्ष ,बिहार विधान सभा ने शिरकत की। साथ ही अति सम्मानीय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर श्री नितिन नविन जी, पथ निर्माण मंत्री एवं श्री सम्राट चौधरी जी पंचायती राज मंत्री बिहार मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी के सिंह , चेयरमैन ने की।शिक्षा सम्मान समारोह में कूल 200 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया एबं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतू उनमें से 100 शिक्षविदों को शिक्षा सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के को स्पोंसर्स AMLN BOOK AND STATIONARY के मैनेजिंग डायरेक्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तकनीकि रूप से गांव गांव तक पहुंचाने हेतू डिजिटल एजुकेशन मिशन के संस्थापक एबं ग्रीन अर्थ एजुकेशनल ट्रस्ट के सीईओ को महामहिम श्री गंगा प्रसाद जी ,राज्यपाल सिक्किम,के द्वारा इनके उत्कृष्टता के लिए शिक्षा सम्मान से नवाजा गया।एसोसिएशन के बहुत गण्यमान लोगों ने भी इस मौके पर अपनी बातों को रखा।मंच का संचालन कौशिकी मिश्रा एबं सौरभ भगत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एस एम सोहेल शिक्षाविद एबं संस्था के वाईस प्रेजिडेंट ने किया।