विकास कुमार सिंह, सब एडिटर / बिहार से दिल्ली भेजे गए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल मैं 31 सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ओमिक्रोन वायरस नहीं पाया गया.बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारिक पुष्टि की. गोपालगंज से यात्री को RTPCR जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया. उनके सैंपल में डेल्टा प्लस वायरस का भी अंश पाया गया है. दूसरी तरफ बिहार स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. अस्पतालों में संसाधनों की व्यवस्था करेगी कोर कमेटी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की निगरानी व्यवस्था करने को लेकर राजस्थानी एक कोर कमेटी के गठन किया है. राजस्वा समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की कोर कमेटी की टीम बनाई गई है. यह कमेटी अस्पतालों में मानव संसाधन को बढ़ाने दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन सप्लाई चैन को दुरुस्त करने से लेकर अन्य कार्रवाई करेगा.