कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णा कि तीसरी लहर को देखते हुए बिहार वासियों को कहा आप निश्चिंत रहें सरकार इसके लिए तैयार है. मुख्यमंत्री जनता दरबार सुनने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लट मोड पर है.कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहिए और निश्चिंत रहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा समाज सुधार अभियान को लेकर विपक्ष के सवाल पर कटाक्ष करते हुए मजबूती से बोले कौन क्या कहता है इस पर मैं ध्यान नहीं देता. हम बिहार में नशा मुक्ति चाहते हैं और वह होकर रहेगा. समाज को बाल विवाह से मुक्ति मिले. गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं उनको सभी जरूरतें पूरी हो. स्वास्थ्य सुविधा सभी को मिले. इसी पर बिहार सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लिए खुशी की बात है कि अभी तक एक भी ओमिक्रोन का केस नहीं मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के 8000 टोलो में सड़क का निर्माण जल्द होगा.राज्य सरकार के द्वारा उसका सर्वे करा लिया गया है.