कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने रविवार को ओमिक्रॉन को लेकर एक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट को देखते हुए भारत को मजबूत तैयारी रखनी चाहिए लेकिन हमें उम्मीद भी रखनी चाहिए कि ब्रिटेन की तरह यहां हालात खराब न हो.निर्देशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह बात ऐसे समय में कही है जब यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के मामलों में जबरजस्त उछाल आया है. यूके इस समय पूरी तरह से ओमिक्रॉन की गिरफ्त में है और यहां हर दिन 10,000 के करीब कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि ब्रिटेन की तरह यहां हालात बद से बदतर न हो. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में जब ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते तो इसकी बारीकी को समझने के लिए हमें अभी और अधिक डेटा की जरूरत है.भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो देश में अब तक 151 लोग इससे ग्रसित हो चुके हैं. कोविड के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर से महाराष्ट्र से सामने आए हैं. देश में 12 राज्यों से ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) संक्रमण की पुष्टि हुई है.