कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /ओमिक्रोन बिहार में किसी का जान न ले, इसको लेकर पूरे बिहारवासियो, देशवाशियों को सावधान रहने की जरूरत. भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा जो कोविड गाइडलाइन बनाया गया है उसका पालन करें. मास्क लगाएं -सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. भीड़ भाड़ से बचें. अगर किसी तरह का सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत कोविड हेल्थ सेंटर पर जाएं . केंद्र की सरकार और बिहार सरकार दोनों आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं.केंद्र सरकार द्वारा आदेश दिया गया है की तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है तो उसे शीट लहर माना जाता है. ऐसे में इससे बचने की सलाह दी गई है एवं कोरोनावायरस के नए खतरे से भी सावधानी बरतने को कहा गया है.कोरोनावायरस के माइक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरे और ठंड के असर को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट करते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान जाने पर सुबह की शिफ्ट में स्कूल संचालित ना किए जाएं. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्कूल बंद भी कर दिए जाएं. इन दिशानिर्देशों के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उचित फैसला लेने की सलाह दी है.