उमर फारुख की रिपोर्ट /मुंबई में कोरोना वायरस के 490 केस सामने आए हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र में 1,201 लोग संक्रमित मिले हैं. मुंबई में इतने मामले ऐसे दिन सामने आए हैं जिस दिन महाराष्ट्र में 48 दिनों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दिन की तुलना में शहर में 160 केस ज्यादा दर्ज किए गए. कोविड-19 से मुंबई में 14 इमारतों को सील किया गया है, जहां पांच से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से झुग्गियों और ‘चॉल’में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. इस साल, मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे अधिक 11,163 मामले दर्ज किए गए और महामारी की दूसरी लहर के दौरान 1 मई को सबसे अधिक 90 मौतें हुईं.मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है.