कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों से अपील की कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध खड़ा होना होगा समाज को. मुख्यमंत्री ने कहा दहेज मुक्त शादी में मैं भी जाऊंगा. बाल विवाह पर सीएम ने कहा कि इससे तरह तरह की परेशानी होती है. बाल विवाह की शिकार लड़कियों में स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जब उनके बच्चे जन्म लेते हैं तो वह स्वस्थ हो जाते हैं. दहेज प्रथा शराब से भी खराब है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके शादी कार्ड पर दहेज मुक्त लिखा रहेगा उसी की शादी में मैं जाऊंगा. मुख्यमंत्री ने कहा शराबबंदी को लेकर मैंने 9 बार बैठक की. मानव श्रृंखला में चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. महिलाओं की डिमांड पर मैंने शराबबंदी की. को देख कर मुझे बहुत अच्छा लगता है इससे कितना बड़ा परिवर्तन हुआ. महिलाओं ने चुनाव में हम लोगों को बढ़-चढ़कर मदद की. इसी कारण से हम लोग सत्ता में आए. शराब पीने वालों के आसपास नारा लगाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के समय महात्मा गांधी भी के विरोध में खड़े थे. महात्मा गांधी शराब का बड़े विरोधी थे. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कोई अगर शराबी दिखता है तो उसके अगल बगल में खड़े होकर नारा लगाइए. यह शराबी को शराब पीने से रोकने का कारक बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने से दुनिया भर में 3000000 लोगों की मौत हो रही है. शराब पीने वालों के तुरंत सूचना दें तुरंत कार्रवाई होगी.