कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया ऐतिहासिक ऐलान -लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बाल विवाह के खिलाफ बोलते हुए कहा कि पहले उनके पास शादी के निमंत्रण के लिए जो कार्ड पहुंचते थे उसमें लिखा होता था कि हम शादी में दहेज नहीं ले रहे है लेकिन अब लोग शादी के कार्ड में इन चीजों की चर्चा नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मैं बता दे रहा हूं कि चाहे कोई भी कितना भी करीबी क्यों ना हो, कितना भी बड़ा क्यों ना हो जिस कार्ड पर अब यह नहीं लिखा होगा कि मैं शादी में दहेज नहीं ले रहा हूं तो ऐसी शादियों में अब मैं नहीं जाऊंगा.लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भी इस बात का प्रण लीजिए. नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर पुरानी बातों पर ही जोर दिया और कहा कि शराबबंदी महिलाओं के कहने पर ही उन्होंने लागू किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समाज की स्थिति पहले से काफी सुधर गई है. जीविका दीदी से सीधा संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ वो लगातार अपने-अपने इलाकों में अभियान चलाएं. शराबबंदी की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि आप भले ही कितना अच्छा काम कर लेंगे लेकिन गड़बड़ी फैलाने वाला कोई न कोई जरूर रहता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शराबबंदी कानून लागू किया गया तो बहुत सारे लोग इसके समर्थन में थे लेकिन बाद में कई लोग इससे नाराज हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत 24 दिसंबर को गोपालगंज आएंगे. इस अभियान के तहत 12 जिलों में नीतीश कुमार जाएंगे और वहीं से आसपास के जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा करने वाले हैं. इन सभी जगहों पर मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की कुल 5 सभाएं होनी है. अंतिम सभा पटना में 15 जनवरी को आयोजित होगी. मुख्यमंत्री की जनसभाओं में जिलों के जीविका समूह की महिलाएं भाग लेंगी जिसमें पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा और बाल विवाह मुक्त अभियान से सम्बन्धित सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और फैसले पर विचार रखे जाएंगे.