कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / योग गुरु और महापुरुष के रूप में जन्मे स्वामी रामदेव ने देशवासियों से ऑर्गेनिक खेती अपनाने पर जोर देने की अपील की. कहा की मेरा जन्म किसान परिवार में हुआ और कर्म से योगी बन गया,आज स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को जैसे फैमिली डॉक्टर रखते है वैसे ही फैमिली किसान रखना पड़ेगा,जो हम खेत में डालते हैं वह हमारे पेट में आता हैं,खेत में जो यूरिया, DAP, पोटास , डालने से शाक,अन्न,दूध, घी आदि जो सब खेत से आता है और वह जहरीला हो गया है इसका एकमात्र समाधान भारत को तम्बाकू,शराब, जंक फूड आदि से बचकर आर्गेनिक खेती को अपनाना पड़ेगा, वापस अपनी पुरानी संस्कृति में लौटना होगा।आज पूरी दुनिया मे आर्गेनिक उत्पादों का महत्व लोग समझ रहे हैं।