कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /’चार साल बेमिसाल’ के नारों के बीच टी०पी०एस० कॉलेज, पटना के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने प्रधानाचार्य प्रो० उपेन्द्र प्रसाद सिंह के चार साल पूरे होने पर जश्न मनाया। सभी लोगों ने एक मत होकर कहा कि विगत चार वर्षों में प्रो० प्रसाद के नेतृत्व में कॉलेज ने अभूतपूर्व तरक्की की है। आधारभूत संरचना हो अथवा अकादमिक, खेल-कूद हो या सांस्कृतिक गतिविधियाँ, रिसर्च का मैदान हो या कला जगत हो हर स्तर पर टी०पी०एस० कॉलेज ने कीर्तिमान स्थापित किया है और इन सब का श्रेय प्रो० उपेन्द्र प्रसाद को जाता है। उनके करिश्माई नेतृत्व के कारण ही यह सब संभव हो सका है। इस अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शॉल एवं फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जबकि छात्र-छात्राओं ने केक काटकर खुशी मनाई। प्रधानाचार्य ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए आश्रुपूर्ण लहजे में कहा कि यह सब आपलोगों के प्यार, स्नेह और सहयोग से ही संभव हो सका है।इससे पूर्व संगीत नाटक सम्मान से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित रंगमंच के जाने-माने निर्देशक श्री परवेज अख्तर जो अतिथि के तौर पर वहाँ मौजूद थे को प्रधानाचार्य ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। श्री परवेज दरअसल कॉलेज में निर्माणाधीन नए सेमिनार हॉल को सुसज्जित करने हेतु विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवा देने के लिए उपस्थित हुए थे। पूरे कॉलेज परिसर का भ्रमण करने के बाद श्री परवेज ने कहा कि मैं 15 वर्ष पहले भी टी०पी०एस० कॉलेज आया था पर आज इसका नया स्वरूप देखकर हतप्रभ हूँ। मेरा दिल खुश हो गया। इस अवसर पर प्रो० जावेद अख्तर खाँ, प्रो० रूपम, प्रो० अंजलि, प्रो० हेमलता, प्रो० श्यामल किशोर, प्रो० अबू बकर रिजवी, प्रो० तनुजा, प्रो० कृष्णनन्दन प्रसाद, प्रो० शशि भूषण चौधरी, प्रो० रघुवंश मणि, प्रो० ज्योत्सना, डॉ० धर्मराज राम, डॉ० शिवम यादव, डॉ० विनय भूषण, डॉ० दीपिका, डॉ० श्वेता शर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री आलोक कुमार, श्री अम्ब्रीश, छात्रनेता अंकित कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे।