सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक /” कंट्री इनसाइड न्यूज़ एजेंसी “वाराणसी कार्यालय ।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव पहुंचे रोहनियाँ स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात*रोहनिया- केंद्रीय रेल मंत्री अपने काशी प्रवास के दौरान रोहनियाँ स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव अपने काशी प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के रोहनियाँ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें कार्यालय में प्रवेश के दौरान सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पार्चन अर्पित करते हुए सर झुकाकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव पार्टी कार्यकर्ताओं से स्नेह पूर्वक मिले व सभी से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कहा कि आप सभी काशीवासी बडे भाग्यशाली है जिनका प्रतिनिधित्व नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय जननेता कर रहा है जिसके नेतृत्व क्षमता एवं कार्यकुशलता का लोहा पुरी दुनियां मानती है। उन्होंने कहा है कि 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का फर्क है। आज काशी देश में विकास का माडल बन चुकी है।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जी का मानना है कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ ही सबका प्रयास जब तक नही होगा तब तक हम आगे नही बढ सकते। उन्होनें कहा कि 2014 के पहले उत्तर प्रदेश रेलवे को प्रतिवर्ष 1108 करोड़ का बजट मिलता था लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही 2014 से 2019 के बीच उत्तर प्रदेश रेलवे को प्रतिवर्ष 5200 करोड़ प्रतिवर्ष दिए गये यानी बजट पांच गुना हो गया और इस वर्ष उत्तर प्रदेश रेलवे को 12 हजार करोड़ रुपये दिए गये। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कभी भी किसी राज्य के साथ भेद भाव नही किया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कहा कि देशभर में आजादी का अमृत काल चल रहा है। 2047 में हम जिस भारत को देखना चाहते है उसके लिए हमे अभी से तैयारी शुरू कर देनी है। उन्होंने कहा कि काशीवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रतिनिधि मिला।भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने केंद्रीय रेल मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में भारतीय रेल सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने व धन्यवाद ज्ञापन रोहनियाँ विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, श्रीप्रकाश शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नम्रता चौरसिया, अपराजिता सोनकर, संजय सोनकर आत्मा विश्वेश्वर, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, किशन कन्नोजिया, प्रभात सिंह, किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।