लुधियाना, मनोज दुबे/निखिल : फोकल प्वाइंट फेज सात उतम नगर इलाके में सीवरेज लाइन नही होने के कारण इलाके के लोगो ने छह साल पहले खूई खोदा था। अब छह साल बाद इलाके में रहने वाले जेसीवी चालक अमन निक्का, विजय, अतुल, सूखा नाम के आरोपितो ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर खूई को जेसीवी से बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला पार्वती ने इलाके के प्रधान रिंकू त्रिपाठी को बुलाया तब आरोपित और प्रधान में बहस बाजी हुई और मामला शांत हो गया। जिसके बाद इलाके के लोगों ने इस बारे में कोई चर्चा नही की। कुछ दिन तक मामला शांत रहा परन्तु शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे अमन निक्का, विजय, अतुल, सूखा ने शिव मंदिर के सामने ही मंदिर के खाली प्लॉट पर कब्जा करके जेसीवी से खुदाई करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मंदिर के पण्डित राम शकल पांडेय ने इसका विरोध जताया तो दर्जनों आरोपित मंदिर में जूता पहनकर घुस गए और पुजारी को जान से मारने की धमकी देने लगे। घटना का पता चलते ही मंदिर के प्रधान रिंकू त्रिपाठी मौके पर पहुचे तो वह आरोपित सरेआम गुण्डागर्दी करने लगे। इसी बीच पूर्व शिवसेना नेता नरेंद्र भारद्वाज मौके पर पहुचे और उन्होंने आरोपियों को समझाने का पर्यतन किया परन्तु आरोपीयों ने अपने पास रखे तलवार से हमला किया। मौके से किसी तरह रिंकू त्रिपाठी, नरेंद्र भारद्वाज ने अपना जान बचाकर भागे और जीवन नगर पुलिस चौकी पहुचे।
जिसके बाद आरोपीयों ने तहस में आकर मंदिर में लगा भगवान हनुमान जी का झंडा उखाड़ दिया। इस घटना की लगने पर हिन्दू संगठन के काफी संख्या में लोग जीवन नगर चौकी में एकत्रित होने लगे। पूवांचली नेता एएन मिश्रा, अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के युवा प्रधान राज सिंह राजपूत, दूधनाथ यदुवँशी, भाजपा नेता अभी मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। थाना फोकल प्वाइंट SHO सुखजीत सिंह, जीवन नगर चौकी इंचार्ज सुरजीत सैनी ने मौके का जायजा लिया। एसएचओ ने हिन्दू संगठन के लोगों अश्ववासन दिया जिन आरोपीयो ने मंदिर के धार्मिक स्थल को ठेस पहुचाया उन पर करवाई किया जाएगा।