कौशलेन्द्र पराशर की रिपोर्ट/आज आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के आठवे स्थापना दिवस के अवसर पर राजगीर के अनतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ.जिसकी शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी द्वारा दिप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में पार्टी तमाम राष्ट्रिय क्षेत्रिय पदाधिकारी और बिहार के कोने कोने सेआए हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद है.अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा ” बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए जो भी पार्टी आवाज उठाएगी हम उनका समर्थन करेंगे।अगर हमारी सरकार आई तो हम रोजगार को लक्ष्य बनाएंगे। अपनी सरकार में हम रोजगार उत्सर्जन मंत्रालय का काम करेंगें।पिछड़ो को वोट बैंक समझने के बजाय उन्हें मुख्य धारा से जोड़ेंगे।आज पार्टियां जाती आधारित राजनीति करती है। विकास को लक्ष्य बनाने के बजाय अपनी जानती के वोट को आने पक्ष में करने को अपना लक्ष्य बनाती है। हम ऐसे लोगों को वोट देते रहे है इसलिए 70 वर्षों में भी हमारा समुचित विकास नहीं हो पाया।
पिछली पीढ़ियों ने भले ही ये गलती कर दी लेकिन आने वाली डिजिटल पीढ़ी यह गलती नहीं करेगी। वह जाती के आधार पर वोट नहीं देंगी। भविष्य में सभी बड़े दलों का बुरा दौर आने वाला है।
आप हमें वोट देंगे तो हम कोई बड़ा वादा करने के बजाय काम करेंगे और अगली बार वोट देना न देना हम जनता के ऊपर छोड़ देंगे। अगर जनता हमारे विकास से संतुष्ट होगी तो हमे वोट देगी वरना हमें कुर्सी से उतार देगी।कार्यक्रम का समापन विद्यापति चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री बनाने के नारों के बीच हुआ।