राजीव रोहित की रिपोर्ट: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात एक बार फिर से गंभीर होते जा रहे हैं. आर्थिक नगरी मुंबई में हर दिन से ज्यादा कोविड के मामले दर्ज हो रहे हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 922 मामले रिपोर्ट किए गए जबकि वहीं 24 घंटे में कोविड संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई. महानगर में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण कें मामले सामने आ रहे हैं उससे अब इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या कोविड की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है.एक दिन पहले शनिवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 757 मामले सामने आए थे जबकि एक दिन के अंतराल में ही मुंबई में कोरोना मामलों में भारी उछाल आया है.