कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 96वे राष्ट्रीय अधिवेशन की समाप्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने संबोधन में शराब पीने के दुष्परिणाम पर विशेष बातें बताई .CM नीतीश ने डॉक्टरों से कहा आप सभी डॉक्टरों से आग्रह है कि लोगों को इलाज के दौरान शराब पीने के दुष्परिणाम के बारे में बताएं. आप सभी को भगवान का दर्जा प्राप्त है. आप लोग जब बताएंगे तो आम लोगों पर इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा. आप सभी लोगों की सेवा करते हैं हम लोग भी आपकी मदद करते हैं. अब शराबबंदी के लिए आगे आए जितना संभव होगा मदद करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. 5400 से ज्यादा बेड लगेंगे. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा आपको पता है कि कितने डॉक्टर को बिहार छोड़कर जाना पड़ा था. वैसे स्थिति अब नहीं है. अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टरों से गांव को गोद लेने की अपील की. आईएमए के थीम पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दुनिया की सबसे बेहतरीन थीम है.