प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी के निगरानी में होती है. एसपीजी के अनुसार डिजाइन किए गए कार पर ही प्रधानमंत्री बैठते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में लगे वाहनों को भी अपडेट किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी की काफिले में मर्सिडीज की नई कार शामिल हुई है.अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का. प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड किया है. अब पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड में सफर करते हैं. इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है. जानें और क्या है मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की खासियत, जो इसे अभेद्य वाहन बनाती है.मर्सडीज मेबैक S650 गार्ड में सुरक्षा के लिहाज से कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मर्सिडीज मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को लॉन्च किया था और उसकी कीमत 10. करोड़ था .मर्सडीज-मेबैक S650 गार्ड इसका अपग्रेडेट वर्जन है.