प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /उत्तर प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा की गई है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक ये स्कूल बंद रहेंगे। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है।नए साल पर कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है। मंगलवार से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश ने गलन और बढ़ा दी है। इसके चलते राज्य सरकार ने पहली बार शासन स्तर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। ओमिक्रॉन का खतरा और कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक ने भी राज्य सरकार को यह फैसला लेने पर मजबूर किया। इसी को देखते हुए अब स्कूल किसी भी छात्र को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी। शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।