प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दिल्ली में फिर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 923 नए केस, 1 दिन में 86% का उछाल.दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी. दिल्ली मे एक माह से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खासकर दिसंबर माह से जब ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आने लगे हैं तो कोरोना के दैनिक मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा. इससे पहले दैनिक मामलों की संख्या 20 से 30 ही रिकॉर्ड की जा रही थी. लेकिन, अब हर रोज तेजी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या अब 1068 पहुंच गई है. दिल्ली में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी 2191 पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब यह बढ़कर 502 हो गई है. हेल्पलाइन पर हेल्प मांगने वालों की भी खूब कॉल रिसीव हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में 846 कॉल रिसीव की गई हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल करने वाली कॉल की संख्या 1558 रिकॉर्ड की गई है.