प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 77 नए मरीज, गया-पटना बना हॉट स्पॉट.बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है, लेकिन त्योहार के सीजन में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 215 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 17 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पॉजिटिव मरीजों में 8 से अधिक ऐसे संक्रमित हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. गया में बुधवार को कुल 29 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि पटना में 26 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.