निखिल भारद्वाज की रिपोर्ट /तीसरी लहर की आहट पर सोनू सूद नें देशवासिओ से अपील कहा चिंता न करें. कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के बीच लोगों की कैसे मदद की, ये किसी से छिपा नहीं है. लोगों की दवा को लेकर मदद हो या कोरोना के कारण बर्बाद हुए परिवार की मदद, जिस शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, उन्होंने दी. अब तीसरी लहर की आहट जैसे ही सुनाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को सुरक्षित रहने का एक संदेश दिया.सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनू सूद ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है.’ इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘हमेशा केवल एक फोन कॉल’. सुरक्षित रहें. सोनू सूद ने हाल ही में राजस्थान की एक और बच्ची की जान बचाई है. 5 महीने की सानिया नाम की इस बच्ची के दिल में छेद था और सांस नली भी दबी हुई थी. उसके इलाज के लिए 9 लाख रुपए का खर्चा आ रहा था. परिवार इलाज का ये खर्चा नहीं उठा पा रहा था, ऐसे में फिर सोनू सूद हीरो बनकर उभरे और बच्ची की इलाज कराया. सोनू सूद तब चर्चा में आ गए थे, जब कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भारत के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए वह आगे आए थे. उन्होंने तब उनके खाने-पीने और उन्हें सुरक्षित तरह से घर पहुंचाने का इंतजाम किया था. इसके बाद दूसरी लहर के दौरान भी सोनू सूद ने ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर और बेड की कमी से जूझते कोरोना मरीजों की काफी मदद की थी.