कौशलेन्द्र पाराशर / विश्व स्वास्थ संगठन को उम्मीद है कि वर्ष 20 22 में कोविड-19 का अंत हो जाएगा. ओमिक्रोन के तीव्र प्रसार के बावजूद उम्मीद ने वैज्ञानिकों में आशा जगाई है. सभी देशों को बिना भेदभाव के टीका देने होंगे. ज्यादा टीकाकरण और मौजूदा टिको को अपग्रेड करने पर भी जोर होगा.कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल संकट भरा रहा. नया साल पर ओमिक्रोन के कारण डरे हुए लोग रहे. लेकिन डब्ल्यूएचओ के इस साल कोरोनावायरस में खात्मे की उम्मीद के कारण देशवासियों में एक आशा जगी है. 20-22 तरक्की का साल होगा. दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन के कहर उभरने लगे लोग. दक्षिण अफ्रीका में रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के निवासियों ने मास्क का ज्यादा प्रयोग किया लॉकडाउन को लागू करने में सरकार का सहयोग किया.