कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / COVID संक्रमित की खबर से एनएमसीएच में हड़कंप मच गया. नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने वाले के साथ साथ 111 डॉक्टरों और स्टॉफ का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद सभी डॉक्टरों का आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आ गया.बिहार में कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट हुआ और कुल 281 मामले दर्ज किए गए. राजधानी पटना में कुल 229 में से 136 मामले सामने आए, जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 635 पहुंच गई.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की आधिकारिक चेतावनी दी थी कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिसंबर को जहां पटना में 230 मामले दर्ज किए गए. बिहार में 352 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले.