प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / देश में कोरोना के नए संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है. नए संक्रमण का रविवार को 17 फ़ीसदी वृद्धि देखा गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के नए संक्रमण का दर बढ़कर 2:56फीसदी हों गया है. देश के विशेषज्ञ इसको की तीसरी लहर की शुरुआत मान रहे हैं. संडे को देश में 122801 सक्रिय मामले दर्ज किए गए. दूसरी तरफ ओमीक्रोन के मामले बढ़ कर 1618हों गये. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों की जानकारी दी. महाराष्ट्र में रविवार को 50 नए मामले देखे गए. ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में 510 मामले आ चुके हैं जबकि 193 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन के स्वरूप के नए केस रविबार कों एक भी नहीं आए. दिल्ली दूसरे पायदान पर है.