नई दिल्ली -प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /15-18 आयुवर्ग को आज से मिलेगी वैक्सीन,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री- मनसुख मंडाविया ने भी देशवासियों से बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील कहा -बच्चे सुरक्षित-भविष्य सुरक्षित.महामारी के खिलाफ जंग में टीका हासिल करने के लिए 8 लाख से ज्यादा किशोरों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है. सभी को कोवैक्सीन दी जाएगी. देश में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुए करीब 1 साल का वक्त बीत चुका है. सरकार ने बीते साल 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी थी.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी देशवासियों से बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की थी. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड 19 टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है. मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें.