कशिश सिंह की रिपोर्ट / मुंबई महानगरपालिका के चिंतित मेयर किशोरी पेडनेकर ने अचानक बढ़ रहे मामलों पर कहा, “हम विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. हमने जंबो क्वारंटीन सेंटर्स तैयार किए हैं. मुंबई और महाराष्ट्र कोरोना के प्रकोप को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, अगर सुनामी भी आ जाती है तो हमें तैयार रहना होगा.” कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुंबई में अस्पताल और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी. किशोरी पेडनेकर ने कहा, “हमने पिछले समय में हुई गलतियों को ध्यान में रखकर तैयारी की है. अस्पतालों के बेड्स के अलावा करीब 30,000 बेड्स मौजूद हैं और ऑक्सीजन प्लांट्स भी काम कर रहे हैं. लोग भी मौजूद हैं. हम तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अगर यहां कोविड-19 के दैनिक मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) मुख्यालय में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने सुझाव दिया कि नागरिक सार्वजनिक बसों और लोकल ट्रेनों में यात्रा करते समय लोग तीन परतों वाला मास्क पहनें. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोविड-19 संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक-दो दिनों में नागरिकों को संबोधित कर सकते हैं.