प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /AIIMS ने संकाय सदस्यों की छुट्टियां रद्द कीं.दिल्ली में मंगलवार को 8.37 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड के 5,481 नये मामले सामने आए, जो 16 मई से सर्वाधिक हैं. महामारी से शहर में और तीन लोगों की मौत हो गई है. मामलों में अत्यधिक वृद्धि ने एम्स प्रशासन ने अपने संकाय सदस्यों की सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.एम्स के तीन जनवरी के एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि सक्षम प्राधिकार ने कोविड-19/ओमीक्रोन महमारी के चलते सर्दियों की छुट्टी का शेष हिस्सा-पांच से 10 जनवरी तक-रद्द करने का फैसला किया है. सभी संकाय सदस्यों से अपनी ड्यूटी पर तत्काल प्रभाव से आने का अनुरोध किया जाता है.डॉक्टरों और नर्स के संक्रमित होने पर अन्य को करनी पड़ रही डबल ड्यूटी.मूलचंद अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ मधु हांडा ने कहा कि 4 रेजीडेंट चिकित्सक और कम से कम पांच नर्स एक हफ्ते में संक्रमित हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अन्य चिकित्सकों को कभी-कभी डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है.राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि प्रत्येक दिन कुछ चिकित्सक संक्रमित हो रहे हैं और यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 5,000 युवाओं को मेडिकल सहायक के रूप में प्रशिक्षित किया है, जरूरत पड़ने पर उन्हें तैनात किया जाएगा.