कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना के बीच दिल्ली में काफी संख्या में डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल कर्मियों के संक्रमित हो जाने से दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे के सामने बड़ा संकट खड़ा होनें की सम्भावना आता दिख रहा है. राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कम से कम 50 डॉक्टर, जबकि सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि राम मनोहर अस्पताल के 38 डॉक्टर सहित 45 स्वास्थ्य कर्मी पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के कम से कम 20 डॉक्टर संक्रमित हो गये हैं. वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ ऋतु सक्सेना ने कहा कि संस्थान के 7 चिकित्सक संक्रमित हुए हैं, उनमें से तीन को विशेष वार्ड में रखा गया है जबकि शेष घर पर क्वारंटीन किया गया है.