सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /” कंट्री इनसाइड न्यूज़ ” लखनऊ कार्यालयगाजीपुर। सावधान ! कोरोना एक बार फिर गाजीपुर में भी पांव पसारने लगा है। मंगलवार को 15 केस मिले हैं। करीब आठ माह बाद पहली बार दो अंकों की संख्या में संक्रमित मिले हैं। इन्हें लेकर मौजूदा वक्त में एक्टिव केस की संख्या 19 पर पहुंच गई है।नए मिले संक्रमितों में अकेले नौ गाजीपुर शहर के हैं। इनमें तुलसिया का पुल सट्टा मस्जिद, तुलसी सागर के भी शामिल हैं। इनके अलावा सीएचसी रेवतीपुर के फार्मासिस्ट संजय मिश्र, लैब टेक्नीशियन अखिलेश सहित रेवतीपुर गांव का ही एक छह वर्षीय बालक है जबकि महिला सहित तीन जमानियां इलाके के लहुआर गांव के हैं।एसीएमओ उमेश कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की जांच के लिए मिले सभी संक्रमितों के सैंपल लिए गए हैं। एसीएमओ ने कोरोना के फिर से गाजीपुर में तेजी से फैलने के खतरे से इन्कार नहीं किया। उन्होंने साफ कहा कि आमजन को सजगता बरतने की जरूरत है.