पूर्वी चंपारण, निखिल दुबे : मोतिहारी के नये एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सबसे पहले जिले के टॉप बदमाशों को चिह्रित किया है। एसपी ने बताया जिले के टॉप बदमाशों को को मांद से खींचकर सलाखों में बंद करना पहला काम होगा। पत्रकारों से भेंट में उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखना व शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना भी प्राथमिकता होगी। किसी भी थाने या जिला मुख्यालय पुलिस के दरवाजे तक शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों की बात सुनी जायेगी और उस पर त्वरित कार्रवाई होगी। जनता के साथ, जनता के लिये पुलिस का फॉर्मूला लागू होगा।एसपी श्री आशीष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मोतिहारी में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। नालंदा , किशनगंज आदि जिलों में एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। सोमवार की देर रात शहर में पहुंचे। मंगलवार को कार्यालय में बैठ अपने कर्मियों व आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जिलेवसियों से अपील की कि मोतिहारी पुलिस को सूचना के साथ सहयोग करें।