प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 10 जनवरी से शुरू होगा बूस्टर डोज. PM मोदी नें घोषणा की थी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तहत अब 15 से 18 साल के बच्चों, हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन अभियान शुरुआत की जाएगी. इसके तहत 3 जनवरी से किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब 10 जनवरी से प्राथमिकता वाले लोगों यानी हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल के उपर के लोगों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी.स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि जो लोग बूस्टर डोज के लिए योग्य हैं, वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 39 सप्ताह बाद या तो ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीन केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवा सकते है.