पंजाब, निखिल दुबे : चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आयोग ने बताया कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर मतदान होगा। पंजाब में सभी सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में पूरा हो जाएगा। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरबरी को होगा। 10 मार्च को पंजाब समेत सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों की घोषणा से पहले बताया कि कोरोना के चलते चुनाव कराना काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन आयोग ने इसकी पुख्ता तैयारी की है। आयुक्त ने बताया कि इस बार पांच राज्यों में 18.34 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। 15 जनवरी तक कोई फिजिकल रैली, रोड शो, पदयात्रा, साइकिल-बाइक रैली की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि वर्तमान उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है, जबकि पंजाब व अन्य तीन विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। तारीखों की घोषणा के बाद पंजाब में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। पंजाब सदन का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्त हो रहा है। भाजपा पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है।