प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दिया है। रश्मि वर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा है कि वे निजी कारणों से अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं । हालाँकि निजी कारणों की बात करें तो ऐसा कुछ स्पष्ट नहीं है । रश्मि वर्मा 2014 में जदयू से भाजपा में गईं और बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में नौ माह के लिए विधायक बनीं थीं। 2015 के चुनाव में बीजेपी ने जब रश्मि वर्मा को टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ीं और उन्हें 57,212 वोट मिले। रश्मि वर्मा के कारण ही नरकटियागंज विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय हो गया था । इसके कारण रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतें और उन्हें 57,212 वोट मिले जबकि निर्दलीय लड़ रहीं रश्मि वर्मा को 39 हजार 200 वोट मिले और भाजपा की प्रत्याशी रेणु देवी को 41,151 वोट मिले।पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में रश्मि वर्मा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया और वह विजयी हुईं। हालाँकि अब एक बार फिर से विधायक होने के बावजूद इस्तीफा देकर रश्मि ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।