सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / “कंट्री इनसाइड न्यूज़ “लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर महामारी कोरोनावायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में कोविड से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले सामने आए और 253 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है. अब तक कुल 16,88,648 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 6411 मामले सामने आए. इस दौरान यूपी में संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है. दो दिन पहले यूपी में कोरोना के महजा 3121 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखें तो दो दिन के भीतर यूपी में कोरोना संक्रमण की दर दोगुनी हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 867 नए मरीज मिले हैं.वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मौत दर्ज की गई. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं. देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है.देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.ओमिक्रोन पीड़ित राज्यओमिक्रोन पीड़ित अन्य राज्यों में कर्नाटक (441), राजस्थान (373), केरल (333), गुजरात (204), तमिलनाडु (185), हरियाणा और तेलंगाना (123 प्रत्येक) और उत्तर प्रदेश (113), ओडिशा (60), आंध्र प्रदेश (28), पंजाब (27), पश्चिम बंगाल (27) और गोवा (19) शामिल हैं.