प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में नए मामले आने से हालात चिंताजनक बन रहे हैं. इन सबके बीच सोमवार से देश में फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज लगाए जाने की शुरुआत हो रही है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए इस प्रीकॉशन डोज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर दिया था और बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को SMS भेजकर याद कराया जायेगा .