कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए फिर भी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से अपील की-सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और सावधानियां बरते. इससे पहले बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद और रेणु देवी सहित कई मंत्री पॉजिटिव हो गए थे.कोरोना संक्रमण की चपेट में मंत्रिमंडल के कई सदस्य आ गए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय पॉजिटिव पाए गए. बिहार में बढ़ते संक्रमण के कारण 16 दिनों में 20,000 से ज्यादा सक्रिय मरीज पाए गए. सुचना के अनुसार 24 अगस्त से बिहार राज्य में कोरोनावायरस की लहर की शुरुआत हो गई. 10 जनवरी को राज्य में कोरोनावायरस के मरीज की संख्या 20938 हो गई. जबकि 1000 से 5000 से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या होने में 3 दिन का वक्त लगा.