कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना के नए स्वरूप से लड़ने की तैयारी करें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले स्वरूप की तुलना में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. भविष्य में हमें इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं. हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत के 130 करोड लोग अपने सामूहिक प्रयास से निश्चित रूप से जीतेंगे. ओमिक्रोन पर तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है. यह कई गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज देकर अपने स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना होगा. शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को हमें और तेज करना होगा.