प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /ओमिक्रोन कों लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की. विशेषज्ञों ने कहा कि अगले दो-तीन दिन अगर यहीं रफ़्तार रहा तो दैनिक संक्रमण 4 से ऊपर जा सकता है. नए संक्रमण का सबसे ज्यादा असर सक्रिय मरीजों पर हो रहा है. भर्ती होने की दर कम है. देश में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की तेज रफ्तार जारी है. सोमवार को नए केस 2.47लाख पहुंच गये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुबार कों कोरोना के 247417 नए संक्रमण दर्ज किए गए. देश में 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई. इस प्रकार नए संक्रमण में बढ़ोतरी के बावजूद मौत अभी ज्यादा नहीं है. यह देश के लिए राहत की बात है. देश में गुरुवार का दिन कोरोनावायरस के कारण से भयावह रहा.