कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में हम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 99 फ़ीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मात्र 1 फ़ीसदी मरीज ही सरकारी या निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को पटना में 9768 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 2116 नए मरीज मिले. विशेषज्ञों का मानना है कि 8 से 10 फ़ीसदी से ऊपर संक्रमण दर होते हैं सामुदायिक संक्रमण मान लिया जाता है. पटना में 21फीसदी या उसके ऊपर संक्रमण दर है. राहत की बात यह है कि तीसरी लहर में मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं.